img-fluid

हीरो संग रोमांस करते दिखीं खेसारी लाल की हीरोइन, एक्टर बोला, काजल संग…

January 16, 2024

नई दिल्‍ली (New Dehli)। कड़ाके की ठंड के बीच सुपर हॉट अभिनेत्री काजल रघवानी (kajal raghwani) के साथ इन दिनों अभिनेता जय यादव (Actor Jai Yadav)का रोमांस चर्चे में है. तभी तो दोनों के रोमांस (romance)का फोटो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जय यादव, काजल राघवानी के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं।

उनको जोड़ी इन वायरल तस्वीरों में परफेक्ट मैच लग रही है और ये उनके फैंस भी नोटिस कर रहे हैं. नए साल की सर्दी में उनके फैंस के लिए ये तस्वीरें गर्मी बढ़ाने वाली है. लेकिन हम आपको बता दें कि काजल राघवनी और जय यादव की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘तुझको ही दुल्हा बनाउंगी’ (Tujhko Hi Dulha banaungi Movie) के सेट की है, जहां दोनों अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।


वहीं, इस वायरल तस्वीर को लेकर जय यादव ने कहा कि काजल राघवानी इंडस्ट्री की काबिल अदाकारा हैं. उनके साथ काम करने में खूब मजा आ रहा है. अभी जो तस्वीरें लोगों के सामने आ रही हैं, वो हमारा रोमांस सीक्वेंस है. उनके साथ रोमांस सीक्वेंस करना बेहद खास रहा. उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को हमारी जोड़ी पसंद आए और उन्हें हम फिल्म में भी खूब पसंद आए. उन्होंने कहा कि यह फिल्म हम लोगों के लिए खास है और दर्शकों को भी इस फिल्म में फ्रेश मनोरंजन मिलेगा. इस फिल्म के निर्माता नवीन कुमार शर्मा और निर्देशक अजय कुमार गुप्ता का आभार जिन्होंने हमें एक शुद्ध सामाजिक पटकथा वाली फिल्म के लिए भरोसा जताया।

ग्राउंड जीरो इंक प्रस्तुत फिल्म ‘तुझको ही दुल्हा बनाउंगी’ में जय यादव और काजल राघवानी के साथ अवधेश मिश्रा, राम सुजान सिंह, बीना पांडे, राहुल श्रीवास्तव, शिव कुमार, बबलू ख़ान, कृष्णा कुमार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्माता नवीन क़ुमार शर्मा हैं जबकि निर्देशक अजय गुप्ता हैं और लेखक सभा वर्मा हैं. फिल्म के संगीतकार यश क़ुमार हैं।

Share:

  • Ramayana: ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण में कुंभकरण की भूमिका में होंगे बॉबी देओल...ये एक्ट्रेस निभाएंगी कैकेयी का किरदार

    Tue Jan 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari)का ड्रीम प्रोजेक्ट रामायण (dream project ramayan)दिन-ब-दिन बड़ा होता जा रहा है. फिल्म के A-List एक्टर्स (A-List Actors)की लिस्ट में कई नए अभिनेता (actor)शामिल होते जा रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश नजर आने वाले हैं। अब पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved