img-fluid

कियारा आडवाणी करेंगी बायोपिक ‘कमाल और मीना’ में मीना कुमारी का रोल

November 02, 2025

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को बायोपिक फिल्म ‘कमाल और मीना’ (Kamal and Meena) में मीना कुमारी के रोल के लिए फाइनल किया गया है। बॉलीवुड की ट्रैजिडी क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस मीना कुमारी की बायोपिक (Biopic) फिल्म बीते काफी वक्त से चर्चा का विषय बनी हुई थी। दिवंगत एक्ट्रेस मीना कुमारी की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी। फिल्म से जुड़ी अन्य डिटेल्स का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है।

मां बनने के बाद होगा पहला प्रोजेक्ट

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक कियारा आडवाणी को इस फिल्म के लिए फाइनल किए जाने से पहले कई महीने तक मेकर्स उनके साथ बातचीत करते रहे। जुलाई में एक्ट्रेस के मां बनने के बाद यह उनका पहला प्रोजेक्ट होगा। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने मिड-डे को बताया, “कियारा के तौर पर डायरेक्टर को एक ऐसी एक्ट्रेस मिल गई हैं जो मीना कुमारी की जिंदगी को दिखाने के लिए जरूरी शालीनता और इमोशनल डेप्थ पैदा कर सकती हैं।”



कियारा सीखेंगी उर्दू और वो लहजा

मीना कुमारी के किरदार को निभाने के कियारा आडवाणी अगले महीने से ही तैयारी शुरू कर देंगी। कियारा आडवाणी उर्दू सीखेंगी और मीना कुमारी की अदाकारी और उनके हावभाव को समझने के लिए उनकी पुरानी फिल्में और इंटरव्यू देखेंगी। बाकी की कास्टिंग को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है। सिद्धार्थ पी.मल्होभा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को सारेगामा और अमरोही परिवार मिलकर बनाएगा।

दिखाई जाएगी कमाल संग लव स्टोरी

बात फिल्म की कहानी की करें तो यह मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी बहुत मशहूर रही थी और इस फिल्म में इस कपल की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा। माना जा रहा है कि फिल्म में कमाल और मीना की ही लव स्टोरी को मुख्य हिस्से के तौर पर दिखाएंगे, लेकिन साथ ही साथ उनकी जिंदगी के अन्य पहलू भी दिखाए जा सकते हैं।

Share:

  • US: Gold से बनी टॉयलट सीट नीलामी के लिए तैयार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

    Sun Nov 2 , 2025
    वाशिंगटन। आपने पेंटिंग या पुरानी कलाकृतियों की नीलामी (Paintings or Antiques Auction) की खबरें अकसर सुनी होंगी लेकिन शायद ही कभी टॉयलट शीट (Toilet sheet) की नीलामी की बात सोची भी हो। लंदन में बना एक बेहद कीमती सोने का टॉइलट सीट (Precious Gold Toilet Sheet) नीलामी (Auction) के लिए तैयार है। खास बात यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved