img-fluid

द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ने पर कीकू शारदा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं हमेशा …..

September 06, 2025

मुंबई। कीकू शारदा (Kiku Sharda) को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि उन्होंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) छोड़ दिया है। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा था कि उन्होंने कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) संग लड़ाई के बाद शो छोड़ा है क्योंकि दोनों का सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों लड़ते दिख रहे थे। अब इन अफवाहों पर कीकू शारदा ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि ये बंधन कभी नहीं टूटेगा।

ये बंधन कभी नहीं टूटेगा
कीकू ने कृष्णा के साथ फोटो शेयर की है जिसमें दोनों चार्ली चापलीन के लुक में नजर आ रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे के लिप्स पर हाथ रखकर चुप होने का इशारा कर रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘ये बंधन…कभी नहीं टूटेगा। वो जो लड़ाई थी वो प्रैंक था।’



शो छोड़ने की खबरों पर बोले
कीकू ने आगे लिखा, ‘आप ये फालतू की गॉसिप और अफवाह पर ध्यान ना दें कि मैंने द ग्रेट इंडियन कपिल शो छोड़ दिया है। मैं हमेशा शो और परिवार का हिस्सा रहूंगा। तो ये सब छोड़ और जाओ नेटफ्लिक्स पर शो देखो। सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं।’

लोगों के रिएक्शन
कीकू ने इस पोस्ट को कृष्णा के साथ कोलैब्रेट करके शेयर किया है। फैंस भी इस पोस्ट को पढ़कर काफी खुश हैं। एक ने लिखा कि आपने सारी अफवाहों को बंद कर दिया। एक ने लिखा कि अरे सर सुनकर अच्छा लगा, आप ही तो सबसे पुराने आर्टिस्ट हो शो के। एक ने लिखा कि मैंने पहले ही कहा था कि वो प्रैंक होगा।

बता दें कि कीकू अब नए शो में नजर आएंगे जिसका नाम है राइज एंड फॉल। इस शो को अश्नीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। शो में कीकू के अलावा धनश्री वर्मा समेत और भी कई सेलेब्स आने वाले हैं।

Share:

  • फरवरी तक एक-दूसरे को खास दोस्त बता रहे थे मोदी और ट्रंप, अब फोन उठाना तक बंद कर दिया...

    Sat Sep 6 , 2025
    नई दिल्ली। ‘मेरे प्यारे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump.) को 47वें अमेरिकी राष्ट्रपति (American President) बनने पर बधाई…।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्रंप के नाम जनवरी में यह संदेश दिया था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दोनों नेता एक-दूसरे को दोस्त बता रहे थे। बाद में ट्रंप ने फरवरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved