
इंदौर। जूनी इंदौर क्षेत्र के अंतर्गत त्रिवेणी कालोनी स्थित ऑरेंज कंट्री अपार्टमेंट में रहने वाले प्रापर्टी व्यवसायी लक्ष्मीचंद राजानी की बेसबॉल के बैट से हमला कर हत्या करने वाले मानव गंगवानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हत्या के बाद वह एक कांग्रेस नेता के पास गया, लेकिन नेता ने उसकी मदद करने से इनकार कर दिया।
एएसपी राजेश व्यास ने बताया कि जैसे ही बुजुर्ग की अस्पताल में मौत की बात हमलावर मानव ने सुनी तो वह घबरा गया और सबसे पहले क्षेत्र के रहने वाले एक कांग्रेस नेता से मदद मांगने गया, लेकिन वहां से उसे भगा दिया गया । सूत्रों के मुताबिक नेता और उससे जुड़े लोगों ने कहा कि ऐसे मामलों में हम किसी की मदद नहीं करते। उल्लेखनीय है कि कल रात लक्ष्मीचंद के बेटे गीतेश को फुटबाल लग गई थी। इसको लेकर मानव और गीतेश के बीच विवाद हुआ था। यह वाक्या देख गीतेश के पिता लक्ष्मीचंद नीचे आ गए थे। उसी दौरान मानव ने बेसबॉल का बैट साथी से छीनकर उनके सिर पर हमला कर दिया। राजानी बेहोश होकर नीचे गिरे और मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved