img-fluid

बेटी संग बीजिंग पहुंचे किम जोंग उन, चीनी-रूसी राष्ट्रपति के साथ सैन्य परेड में लेंगे हिस्सा…

September 03, 2025

बीजिंग। उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) मंगलवार को अपनी खास ट्रेन से बीजिंग पहुंचे हैं जहां वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के साथ सैन्य परेड में हिस्सा लेंगे। किम और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन विश्व के उन 26 नेताओं में शामिल हैं जो बुधवार को बीजिंग में आयोजित होने वाली विशाल सैन्य परेड को देखने के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शामिल होंगे। किम अपने 14 साल के शासन के दौरान पहली बार किसी प्रमुख बहुपक्षीय कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे हैं। साथ ही यह पहला मौका होगा जब अमेरिका को सीधी चुनौती देने वाले देशों के नेता किम, शी और पुतिन एक ही जगह पर साथ नजर आएंगे।


किम इतने बड़े अवसर पर अकेले चीन नहीं पहुंचे हैं। यहां वह अपनी बेटी किम जू ऐ (Daughter Kim Joo Ae) के साथ बीजिंग पहुंचे हैं। हाल ही में सामने आई तस्वीरों में किम जोंग उन को बीजिंग रेलवे स्टेशन पर अपनी बुलेटप्रूफ हरी ट्रेन से उतरते हुए देखा जा सकता है जहां उनके साथ उनकी बेटी भी हैं। खास बात यह है कि दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी किम की बेटी को उनका अगला उत्तराधिकारी बता चुकी है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया है कि विदेश मंत्री वांग यी सहित कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किम जोंग उन और उनकी बेटी का गर्मजोशी से स्वागत किया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि किम जोंग उन ने शी जिनपिंग को उनके इस स्वागत के लिए धन्यवाद कहा है।

कौन हैं किम जू आए?
किम जोंग उन अपने परिवार को लेकर बेहद गोपनीयता बरतते हैं। किम जू आए का नाम पहली बार 2013 में सार्वजनिक हुआ था। वहीं वे पहली बार 2022 में सार्वजनिक तौर पर नजर आई थीं। तब वह अपने पिता के साथ एक मिसाइल परीक्षण के दौरान नजर आई थीं। इसके बाद से वे कुछ अन्य सैन्य कार्यक्रमों में भी नजर आ चुकी हैं।

Share:

  • फिल्म 'परम सुंदरी' के बैकग्राउंड क्राउड में नेशनल क्रश प्रिया प्रकाश वारियर को देखकर ऑडियंस हुई हैरान

    Wed Sep 3 , 2025
    मुंबई। साल 2019 में साउथ एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash vari) अपने एक वीडियो से रातोंरात स्टार बन गई थीं। इसी साल आई मलयालम फिल्म Oru Adaar Love में उनके आंख मारने वाले सीन ने उन्हें नेशनल क्रूश (National crush)  बना दिया था। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में बतौर हीरोइन काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved