img-fluid

गरीब ऑटोचालक की बेटी पायल की शादी का पूरा खर्च उठाया किन्नर काजल और सोनिया ने

December 06, 2024


रेवाड़ी । किन्नर काजल और सोनिया (Kinnar Kajal and Sonia) ने एक गरीब ऑटोचालक की बेटी पायल की शादी (Poor Auto Driver’s daughter Payal’s Wedding) का पूरा खर्च उठाया (Bore the entire Expense) । काजल और सोनिया ने पायल की शादी में न केवल शगुन गीतों में भाग लिया, बल्कि लाखों रुपये के दहेज और सोने-चांदी के जेवरात भी दिए । किन्नर समाज की इस दरियादिली को लेकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

काजल और सोनिया ने बताया कि पायल के पिता बहुत गरीब हैं और उनकी स्थिति शादी के खर्च को उठाने की नहीं थी। काजल ने कहा कि पायल की शादी करना उनके लिए संभव नहीं था, इसलिए उन्होंने शादी का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया। वे पायल की शादी में शगुन के गीतों के साथ, दहेज के सामान और जेवरात लेकर आए।

काजल और सोनिया ने समाज से अपील की कि सभी को मिलकर गरीब कन्याओं की शादी में सहयोग करना चाहिए, ताकि कोई भी मजबूर व्यक्ति अपनी बेटी की शादी को लेकर चिंतित न हो और स्वाभिमान के साथ शादी कर सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई पिता अपनी बेटी की शादी करने में सक्षम नहीं है, तो वह किन्नर समाज से संपर्क कर सकता है, क्योंकि किन्नर समाज हमेशा मदद के लिए तत्पर है, वहीं दुल्हन पायल की मां भी किन्नर समाज की इस पहल के लिए उनका धन्यवाद करते हुए उनकी सराहना कर रही हैं।

Share:

  • मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 85 केंद्रीय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने पर लगाई मुहर

    Fri Dec 6 , 2024
    नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा (Delhi and Haryana) के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए लगभग 26 किमी लंबे दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज, रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर को मंजूरी दे दी. इसके अलावा कैबिनेट बैठक में देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved