
बेंकॉक। म्यांमार (Myanmar) के जातीय करेन लड़ाकों (KNU) ने दावा किया है कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक ठिकाने (An army hideout) पर कब्जा (Capture) कर लिया है। माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढ़ेगा जो फरवरी में सेना(Army) द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने (Coup)का विरोध कर रहे हैं।
म्यांमार की केंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन Karen National Union(KNU) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved