
शोर मचाने पर गला दबाया, भीड़ ने पकड़ा और जमकर पीटा
राजगढ़। कोलकाता (Kolkata) में ट्रेनी महिला (Trainee women) की हत्या से देशभर में हो रहे प्रदर्शन के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में इसी तरह का कांड दोहराने का प्रयास किया गया। यहां के सिविल अस्पताल (hospital) में मरीज के साथ आई 15 वर्षीय नाबालिग के साथ एक बदमाश ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका शौचालय गई थी, तभी युवक द्वारा जबरदस्ती किए जाने के बाद बालिका ने शोर मचाया। बालिका के शोर मचाने पर बदमाश ने उसका गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ इकट्ठा हो गई। बाद में बदमाश को पकडक़र जमकर पीटा और पुलिस को सौंप दिया।
मुख्यमंत्री ने दिए थे 24 घंटे मॉनिटरिंग के आदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में कोलकाता में हुई घटना के बाद एक बैठक ली जिसमें स्वास्थ्य विभाग को सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से मानिटरिंग किए जाने, अस्पताल के अधीक्षकों को नाइट में राउंड पर जाने और कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved