अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर एवं रियलिटी शो बिग बॉस 3 (bigg boss 3) के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके ने इन दोनों फिल्मों को लेकर अपनी बात रखी है और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म रक्षाबंधन को खुलकर सपोर्ट किया है।
केआरके ने ट्वीट कर लिखा-‘मैंने कई बार कहा है कि मेरे लिए खान, कपूर, कुमार सभी एक जैसे हैं। मैं अभिनेताओं, निर्देशकों की जाति और धर्म के कारण किसी फिल्म का समर्थन नहीं करता, मैं सिर्फ अच्छी फिल्मों को सपोर्ट करता हूं। इसलिए मैं अच्छी पारिवारिक फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का सपोर्ट कर रहा हूं। वहीं, लाल सिंह चड्ढा एक खराब फिल्म है, इसलिए मैं इसे सपोर्ट नहीं कर सकता।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved