img-fluid

फायरिंग केस में फंसे केआरके को मिली बेल भरना होगा जुर्माना

January 31, 2026

नई दिल्ली। मुंबई के ओशिवारा इलाके(Oshiwara area) में हुई फायरिंग(firing incident) के मामले में फंसे एक्टर और सेल्फ प्रोक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके(actor and critic Kamaal R Khan KRK) को आखिरकार राहत मिल गई है। इस मामले में कोर्ट ने केआरके को जमानत दे दी है। जमानत के बदले उन्हें पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा। केआरके को अठारह जनवरी को अंधेरी पश्चिम स्थित ओशिवारा (Oshiwara located in the west)की एक रिहायशी इमारत (residential building)पर फायरिंग के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

पुलिस के मुताबिक घटना के दिन ओशिवारा इलाके में एक इमारत पर चार राउंड फायरिंग की गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। जांच के बाद पुलिस ने केआरके को हिरासत में ले लिया।

फायरिंग मामले में पहले केआरके को पुलिस रिमांड पर भेजा गया था ताकि उनसे पूछताछ की जा सके और मामले की पूरी कड़ी जोड़ी जा सके। पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। अब तीस जनवरी को इस केस में उन्हें जमानत मिल गई है।

पूछताछ के दौरान केआरके ने अपनी सफाई भी पेश की थी। उनका कहना था कि उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने बताया कि वे अपनी लाइसेंसी बंदूक की सफाई कर रहे थे। सफाई के बाद बंदूक को चेक करने के लिए उन्होंने फायरिंग की थी।

केआरके के मुताबिक उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव जंगल है। उन्हें लगा था कि गोली जंगल में जाकर रुक जाएगी और किसी को नुकसान नहीं पहुंचेगा। हालांकि जिस समय उन्होंने फायरिंग की उस वक्त तेज हवा चल रही थी। हवा की वजह से गोली ज्यादा दूरी तक चली गई और ओशिवारा की एक रिहायशी इमारत से टकरा गई। इसी घटना के बाद मामला दर्ज किया गया।

इस केस ने सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा बटोरी थी। केआरके अपने बयानों और विवादित टिप्पणियों की वजह से पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे थे।


  •  

    अगर केआरके के करियर की बात करें तो उन्होंने दो हजार के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी सबसे चर्चित फिल्म देशद्रोही रही है। इसके अलावा केआरके खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड फिल्मों की समीक्षा करते रहते हैं। उनके रिव्यू और बयान अक्सर विवादों में घिर जाते हैं।

    फिलहाल जमानत मिलने के बाद केआरके को कानूनी शर्तों का पालन करना होगा। मामले की आगे की सुनवाई के दौरान कोर्ट के फैसले पर सभी की नजरें बनी रहेंगी।

    Share:

  • आमिर मेरे बेडरूम में कपड़े बदलते थे, ममता कुलकर्णी ने याद किया 90 के दशक का खास बॉन्ड

    Sat Jan 31 , 2026
    नई दिल्ली । 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी भले ही लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन उनके करियर से जुड़ी यादें और किस्से आज भी लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बने रहते हैं। हाल ही में ममता कुलकर्णी ने अपने पुराने को-स्टार्स के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved