• img-fluid

    KRK बनाएंगे अपनी फिल्म देशद्रोही का सीक्वल, सीमा हैदर को ऑफर किया लीड रोल

  • September 20, 2023

    नई दिल्ली: पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर (Seema Haider came from Pakistan) देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गईं और उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की. पहले तो सीमा को देश की सुरक्षा एसेंसियों (security essences) की सख्ती का सामना करना पड़ा और कई सारे लोगों ने भी उनका विरोध किया. लेकिन आखिर सीमा को बाद में उनके प्यार सचिन मीणा (Sachin Meena) के साथ रहने की इजाजत मिल गई और वे भारतीय हो गईं. सीमा को उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा (advantage of popularity) भी मिल रहा है. उनपर एक फिल्म पहले ही बन रही है और अब तो उन्हें लीड रोल का ऑफर भी मिल गया है.

    ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड और इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स से सोशल मीडिया पर पंगा लेने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan) हैं, कमाल हमेशा अपने स्टेटमेंट को लेकर विवादों में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने सीमा को अपनी फिल्म में लेने का ऐलान कर तो दिया है. वे अपनी फिल्म देशद्रोही का सीक्वल बनाना चाहते हैं जिसमें वे सीमा को कास्ट करना चाहते हैं. उन्होंने इसके साथ ही ऐसा कुछ बोल दिया है जो सीमा के समर्थकों को अखर सकता है. सीमा के बारे में बात करते हुए कमाल आर खान ने अपने हालिया ट्वीट में कहा- मैंने अपनी वर्ल्ड फेमस फिल्म देशद्रोही में लीड एक्ट्रेस के रोल के लिए सीमा हैदर को कास्ट करने का फैसला लिया है. क्योंकि उनके पास एक असली देशद्रोही बनने की सारी स्किल्स मौजूद है.


    कमाल आर खान की बात करें तो वे एक फिल्म क्रिटिक हैं और बॉलीवुड फिल्मों पर अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं देने के लिए जाने जाते हैं. वे कब किस कलाकार को टारगेट कर लें ये कह पाना मुश्किल है. अपने बयानोें की वजह से ही केआरके को कई चेतावनियां भी मिली हैं और वे जेल की हवा भी खा चुके हैं. लेकिन उनके बर्ताव में कोई चेंज नहीं आया. वे देशद्रोही नाम की एक फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं जिसमें ग्रेसी सिंह, यशपाल शर्मा और मनोज तिवारी जैसे एक्टर्स नजर आए थे. अब इसी फिल्म का वे सीक्वल बनाने की बात कर रहे जिसमें सीमा हैदर को लीड में लेना चाहते हैं.

    Share:

    भारत 2040 तक 46 मिलियन मौतों को रोक सकता है हाई बीपी पर नियंत्रण पाकर : डब्ल्यूएचओ

    Wed Sep 20 , 2023
    नई दिल्ली । विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार (According to A report of WHO) भारत (India) हाई बीपी पर नियंत्रण पाकर (By Controlling High BP) 2040 तक (By 2040) 4.6 मिलियन मौतों को (46 Million Deaths) रोक सकता है (Can Prevent) । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved