
कुलगाम । कुलगाम जिले के शमसीपोरा इलाके में बुधवार सुबह आतंकवादियों ने सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के तुरंत बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स नामक आतंकवादी संगठन ने ली है। यह आतंकवादी संगठन करीब एक सप्ताह पहले ही अस्तित्व में आया है।सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
जिले के शमसीपोरा राजमार्ग पर सेना की रोड ओपनिंग पार्टी रोजाना की तरह मार्ग खोलने से पहले जांच कर रही थी। अचानक क्षेत्र में पहले से छिपे आतंकवादियों ने उन पर ग्रेनेड फेंक दिया। हमला करके आतंकवादी मौके से फरार हो गए। इस हमले में सेना के चार जवान घायल हो गए। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान एक जवान शहीद हो गया जबकि अन्य तीन जवानों का उपचार जारी है। इस वारदात के तुरंत बाद सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की नाकाबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। आने-जाने वाले सभी वाहनों की भी तलाशी ली जा ही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved