मुंबई। हम साथ-साथ हैं, कोहरा समेत कई फिल्मों में काम कर चुकीं कुनिका सदानंद (Chuki Kunika Sadanand) ने हाल ही में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर ऐसे स्टेटमेंट दिए हैं जिसे सुनकर ना सिर्फ एक्ट्रेस बल्कि उनके फैंस भी हैरान हो जाएंगे। कुनिका का कहना है कि कंगना जिस थाली में खाती हैं, उसी में छेद करती हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कंगना के एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर सभी काम करने पर भी सवाल उठाए हैं।
क्या बोलीं कंगना को लेकर
कुनिका से पूछा गया कि क्यों इंडस्ट्री के लोग कंगना को पसंद नहीं करते हैं तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘उनका नेचर देखो। उसके मुंह से कोई मीठी बात निकलती है क्या? जब देखो बकवास करती हैं। वह हमेशा नेगेटिव रही हैं। जिस थाली में खाती हैं, उसी थाली में छेद करती हैं। इंडस्ट्री ने उन्हें उठाया और हिरोइन बनाया। आप आउटसाइडर थे, लेकिन फिर आपको चांस मिला। शाहरुख खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खान आउटसाइडर नहीं थे? सॉरी, लेकिन कंगना रनौत जब भी मुंह खोलती है तो हगती है। मुझे वह पसंद नहीं खासकर जब वह लोगों के बारे में फालतू बोलती हैं।’
दूसरों के रोल कट कर देती हैं
कुनिका ने आगे कहा, ‘कंगना को एक्टर बनना है, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी, क्यों? सबके अपने काम होते हैं तो सबको अपना काम करने दो। पता नहीं उन्हें अपनी फिल्मों के लिए फंडिंग कहां से मिलती है और हर फिल्म फ्लॉप होती है। मेरा मतलब मैं चाहती हूं कि उनकी फिल्में सक्सेसफुल हों क्योंकि बतौर एक्टर मुझे वह पसंद हैं। आपको मणिकर्णिका के लिए फंडिंग मिलती है फिर आप डायरेक्टर हायर करते हो और फिर उनके रोल कट कर देते हो क्योंकि आप इनसिक्योर हो।’
कंगना के बारे में बता दें कि वह लास्ट फिल्म इमरजेंसी में नजर आई थीं। यह फिल्म इंदिरा गांधी पर बनी थी जिसे कंगना ने डायरेक्ट भी किया था। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े भी हैं। अब कंगना हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वह एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ टाइलर पोसे और स्कार्लेट रोज हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved