img-fluid

ला लीगा : लियोनेल मेसी ने बार्सिलोना के लिए खेला 500वां मैच

January 04, 2021

बार्सिलोना। अर्जेंटीना के दिग्गज स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने हुएस्का के खिलाफ ला लीगा में बार्सिलोना के लिए अपना 500वां मैच खेला। इसके अलावा सभी प्रतियोगिताओं में क्लब के लिए मेसी का यह 750वां मैच था।

मेसी मंगलवार को आइबर के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। यह मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था, लेकिन रविवार को मेसी ने क्लब में वापसी की। 33 वर्षीय मेसी हुएस्का के खिलाफ गोल नहीं कर सके, लेकिन उन्होंने बार्सिलोना को 1-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

मेसी केवल दूसरे खिलाड़ी और स्पेन के बाहर पैदा हुए पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने क्लब के लिए ला लीगा में 500 मैच खेले हैं। स्पेन के जेवी ने 767 मैचों के साथ बार्सिलोना के लिए सभी अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है। जेवी ने मेसी से 17 मैच अधिक खेले हैं।

ला लीगा में अब तक खेले गए सबसे अधिक मैचों का रिकॉर्ड पूर्व गोलकीपर एंडोनी जुबिजारेटा के पास है, जिन्होंने बार्सिलोना और वेलेंसिया के लिए 662 मैच खेले हैं। बार्सिलोना 16 मैचों में 28 अंकों के साथ ला लीगा अंकतालिका में वर्तमान में पांचवें स्थान पर है। 

Share:

  • Samsung Galaxy S21 सीरीज दमदार फीचर्स के साथ 14 जनवरी को हो सकती है लांच

    Mon Jan 4 , 2021
    सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S21 सीरीज की लॉन्चिंग तारीख का एलान कर दिया है। सैमसंग ने Samsung Galaxy S21 की लॉन्चिंग को लेकर मीडिया इनवाइट भी भेजना शुरू कर दिया है। Samsung Galaxy S21 की भारत में लॉन्चिंग 14 जनवरी को ‘Unpacked 2021’ इवेंट में होने जा रही है। कंपनी ने गैलेक्सी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved