img-fluid

ललित मोदी को मिला वानुआतु का गोल्डन पासपोर्ट, 113 देशों में वीजा फ्री एंट्री, जानें उसकी खासियत…

March 09, 2025

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) के पूर्व अध्यक्ष (former chairman) ललित मोदी (Lalit Modi) ने शुक्रवार को लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर (Passport surrender) कर दिया है और एक छोटे से दक्षिणी प्रशांत द्वीप वानुआतु (Vanuatu) की नागरिकता (Citizenship) ले ली है. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. वानुआतु में निवेश द्वारा नागरिकता या ‘गोल्डन पासपोर्ट’ कार्यक्रम लोकप्रिय है, जो अमीर व्यक्तियों को पासपोर्ट खरीदने की अनुमति देता है.


क्या है वानुआतु का नागरिकता कार्यक्रम
वानुआतु में एक लोकप्रिय “सिटिजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट” (CBI) या “गोल्डन पासपोर्ट” कार्यक्रम है, जो अमीर व्यक्तियों को इसके पासपोर्ट खरीदने की अनुमति देता है. नागरिकता खरीदने का मतलब है कि व्यक्ति एक देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय योगदान करके नागरिकता प्राप्त करता है. दुनिया भर के कई देश निवेश आकर्षित करने और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए विदेशी नागरिकों को नागरिकता देते हैं. माल्टा, तुर्की, मोंटेनेग्रो, एंटीगुआ, बारबुडा, डोमिनिका, और मिस्र जैसे देशों में भी CBI कार्यक्रम है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वानुआतु का नागरिकता बाय इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम सबसे तेज और सबसे सरल नागरिकता कार्यक्रम है. इसके लिए बहुत कम दस्तावेज़ों की जरूरत होती है और सभी दस्तावेज़ डिजिटल रूप में दिए जाते हैं. यानी आवेदक को नागरिकता प्राप्त करने के लिए देश में कदम रखने की भी आवश्यकता नहीं है.

वानुआतु की नागरिकता की लागत 1.18 करोड़ रुपये से 1.35 करोड़ रुपये तक है और परिवार के चार सदस्यों के लिए भी नागरिकता खरीदी जा सकती है. आवेदन दाखिल करने के बाद प्रोसेसिंग समय 30 से 60 दिन के बीच होता है.

नागरिकता के साथ मिलते हैं ये फायदे
रिपोर्ट के अनुसार, 2025 तक, वानुआतु का पासपोर्ट 113 देशों में बिना वीजा के प्रवेश की अनुमति देता है. हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, वानुआतु का पासपोर्ट दुनिया में 51वें नंबर पर है (199 देशों में से), जो सऊदी अरब (57), चीन (59) और इंडोनेशिया (64) से ऊपर है. भारत 80वें स्थान पर है.

एक और दिलचस्प बात ये है कि वानुआतु एक टैक्स हेवेन है, जहां आपको ना तो इनकम, संपत्ति या किसी तरह का कार्पोरेट टैक्स ही लगता है. पिछले दो सालों में 30 अमीर भारतीयों ने यहां की नागरिकता हासिल की है, और यहां नागरिकता लेने वालों में चीनी सबसे आगे है.

कहां है वानुआतु?
वानुआतु गणराज्य, दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र है. यह द्वीपसमूह ज्वालामुखीय मूल का है और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया से लगभग 1,750 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. इसके अतिरिक्त, वानुआतु न्यू कैलेडोनिया के 500 किलोमीटर पूर्वोत्तर में, फिजी के पश्चिम में और सोलोमन द्वीपों के निकट न्यू गिनी के दक्षिण-पूर्व में स्थित है. यह देश खासतौर से अपनी प्राकृतिक सुंदरता, वन्य जीवन और सांस्कृतिक धरोहर के लिए मशहूर है.

ललित मोदी 2010 में भाग गए थे ब्रिटेन
आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी 15 साल पहले भारत से ब्रिटेन भाग गए थे. भारत लगातार उनके प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है, और कानूनी लड़ाई भी चल रही है लेकिन अब उन्होंने भारत की नागरिकता त्यागने का फैसला किया है, और जिस देश वानुआतु की नागरिकता उन्होंने ली है, वहां की आबादी पुडुचेरी से भी कम है, जिससे मामले में एक फ्रेश ट्विस्ट आया है. हालांकि, वह अपने ऊपर लगे तमाम मनी लान्ड्रिंग और टैक्स चोरी के आरोपों को खारिज करते हैं.

Share:

  • जयशंकर का आयरलैंड दौरा, दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर जोर

    Sun Mar 9 , 2025
    डबलिन. भारत (India) के विदेश मंत्री (Foreign Minister) एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने आधिकारिक दौरे पर आयरलैंड ( Ireland) का दौरा किया, जहां उन्होंने आयरलैंड के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस (Michael D. Higgins) और विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने और कई क्षेत्रों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved