
जबलपुर। उड़ीसा से अल्टों कार में गांजे की बड़ी खेप लेकर पहुंचे तीन आरोपियों को संजीवनी नगर पुलिस ने कछपुरा ब्रिज के पास से धर दबोचा। वहीं उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। पुलिस ने उक्त अल्टों कार में छिपाकर रखा हुआ साढ़े 17 किलों गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये बतायी जा रहीं है।
संजीवनी नगर टीआई भूवनेश्वरी चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक अल्टों कार में गांजा लेकर कुछ लोग आ रहे है। जिस पर तत्काल ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए कछपुरा ब्रिज के समीप घेराबंदी की गई। जहां अल्टों कार क्रमांक एमपी 20 सीबी-2057 को रोका गया, जिसमें से एक आरोपी भाग निकला। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को दबोचा। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम मंडला नैनपुर निवासी 55 वर्षीय शरद अवधलाल, नारायणगंज निवासी 22 वर्षीय हनी अमेठिया, भेड़ाघाट निवासी 20 वर्षीय रितिक पटेल को पकड़ा गया है,वहीं उनका एक साथी संजीवनी नगर परसवाड़ा निवासी 26 वर्षीय मोनू साहू फरार हो गया है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved