
इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय दबाव (international pressure )से बचने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Mulk Pakistan) ने अब एक और नई चाल चली है। बताया गया है कि कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में सक्रिय लश्कर-ए-तोइबा एवं जैश-ए-मोहम्मद का नाम बदल दिया गया है। पाकिस्तान (Pakistan) की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने अब लश्कर का नाम जहां आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए अलबुर्ग रखा है, वहीं जैश का नाम बदलकर अलउमर मुजाहिदीन कर दिया है। गौरतलब है कि लश्कर और जैश अमेरिका की आतंकी सूची में हिटलिस्ट में हैं। इससे बचने के लिए पाकिस्तान ने नया पैंतरा अपनाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved