मनोरंजन

Birthday Special: पैरों पर खड़े होने को मोहताज थीं शक्ति मोहन, अब उनके इशारों पर डांस करते हैं सितारे

डेस्क। शक्ति मोहन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह 2015 में स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ बतौर मेंटॉर और जज काम कर रही हैं। आज भले ही वह एक शो को जज कर रहीं हो, लेकिन कभी वह भी किसी कंटेस्टेंट की तरह ही स्टेज पर अपनी परफॉरमेंस दिखा चुकी हैं। शक्ति ने अपने करियर की शुरूआत ज़ी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 2 से की थी।

आज शक्ति मोहन के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

शक्ति मोहन का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को मुंबई में हुआ था। शक्ति की चार बहने हैं। उनकी बहनें नीती मोहन, मुक्ति मोहन और कृति मोहन है। शक्ति मोहन की बड़ी बहन लोकप्रिय सिंगर हैं और छोटी बहन मुक्ति मोहन एक्टर और डांसर हैं।


बचपन में शक्ति मोहन के साथ एक दुर्घटना घटी थी। इस दौरान उन्हें गंभीर चोट लगी थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने कहा था कि अब वह कभी चल फिर नहीं पाएंगी। लेकिन शक्ति ने हार नहीं मानी और अपने परिवार की मदद से और खुद के हौसले की वजह से न सिर्फ वह चल सकती हैं। बल्कि आज वह देश की जानी मानी डांसर हैं।

डांस इंडिया डांस’ जीतने के बाद शक्ति ने ‘दिल दोस्ती डांस’ में अहम भूमिका निभाई थी। यह सीरियल पूरी तरह से डांस पर आधारित था। इस शो में शक्ति के साथ कुंवर, शांतनु और वृशिका लीड किरदार में थे। यह तीनो भी ‘डांस इंडिया डांस’के ही डांसर थे।

शक्ति मोहन कई फिल्मों के आइटम गाने में डांस किया है। हाई स्कूल म्यूजिकल 2 , तीस मार खान, रावडी राठौर, कांची, नवाबजादे जैसी फिल्मो के गाने में शक्ति ने डांस किया है। शक्ति मोहन ने कोरियोग्राफर के रूप में पहला गाना ‘पद्मावत’ फिल्म का ‘नैनोवाले ने’ गाने को कोरिओग्राफ किया था। 

Share:

Next Post

VIDEO में दिखा हवा में उड़ता प्लेन फिर गिरा घरों पर

Tue Oct 12 , 2021
कैलीफोर्निया । अमेरिका के कैलीफोर्निया (California) से विमान के दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) होने का वीडियो सामने आया है। जहां एक प्लेन क्रैश का भयानक मंजर देखने को मिल रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि विमान अचानक मकानों के ऊपर जा गिरा। हादसे में पायलट समेत दो लोगों की मौत हो गई और कई […]