img-fluid

बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार दो प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ

September 12, 2020

मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार में बीते सप्ताह बुल्स अपना नियंत्रण बनाने में कामयाब रहे जिससे बाजार के सूचकांक 11 सितम्बर को समाप्त सप्ताह को 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि चार सितम्बर को समाप्त हुए सप्ताह में इसमें 2 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 1.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी। जबकि निफ्टी में 1.1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। वहीं इसी अवधि में बीएसई स्मालकैप में 0.3 प्रतिशत की गिरावट और बीएसई मीडकैप सूचकांक में 1.07 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी।

बाजार के जानकारों के अनुसार आने वाले सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार का स्मॉलकैप इंडेक्स और मिडकैप इंडेक्स फोकस में कहेगा और इनमें किसी भी गिरावट में खरीदारी के मौके रहने वाले हैं।

जानकारों के अनुसार अगले कुछ हफ्तों तक निफ्टी 11200 से 11700 के बीच वर्तमान स्तर पर कंसोलिडेट करेगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले हफ्तों में बाजार कंसोलिडेट रहने की उम्मीद है जबकि स्मॉल एंड मिडकैप्स आउटपरफॉर्म कर सकते हैं। निफ्टी में 11550 पर मजबूत रेजिस्टेंस रह सकता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • कंगना रनौत के पिता बोले-बेटी ने हक के लिए आवाज उठाई

    Sat Sep 12 , 2020
    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के पिता अमरदीप सिंह रनौत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार व्यक्त किया है। अमरदीप रनौत पहली बार मीडिया के सामने आए। उन्होंने कंगना की हिम्मत की सराहना की। उन्होंने कहा कि कंगना ने हक के लिए आवाज उठाई है। उन्होंने कहा,”मेरी बेटी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved