img-fluid

Samsung Galaxy M32 फोन की लांचिग का खुलासा, जबरदस्‍त फीचर्स के साथ इस दिन देगा भारत में दस्‍तक

June 14, 2021


दिग्‍गज टेक‍ कंपनी सैमसंग के M Series का नया Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन 21 दजून को भारत (India) में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान कर दिया है कि 21 जून को दोपहर 12 बजे Samsung Galaxy M32 को लॉन्च किया जाएगा। वहीं Samsung Galaxy M32 की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। अमेजन पर Samsung Galaxy M32 का प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो गया है। अमेजन की लिस्टिंग से फोन के फीचर्स के बारे में भी जानकारी मिली है। 

Samsung Galaxy M32 फीचर्स
Samsung Galaxy M32 में फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें इसमें चार रियर कैमरे मिलेंगे और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। Samsung Galaxy M32 दो कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी।



Galaxy M32 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इसके अलावा डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800 निट्स होगी। कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। डिस्प्ले की स्टाइल इनिफिनिटी वी होगी। वहीं बैक पैनल पर टेक्सचर मिलेंगे।

कैमरे के अन्य लेंस की बात करें तो रियर पैनल पर दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का f/2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर होगा। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा यह फोन दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा जिनमें से एक 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट शामिल हैं।

Share:

  • अब हरसिद्धि से जवाहर मार्ग तक खुदेगी सडक़ें

    Mon Jun 14 , 2021
    – नई टंकी की लाइन बिछाएंगे – दो-तीन दिन में काम शुरू – ट्रैफिक डायवर्ट होगा इन्दौर।  हरसिद्धि (Harsiddhi) क्षेत्र में पानी की नई टंकी बनकर तैयार है। अब उसकी मेन लाइन और सप्लाय लाइन बिछाने के काम दो-तीन दिनों में शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले हरसिद्धि से लेकर जवाहर मार्ग (Jawahar Marg),  आड़ा बाजार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved