
नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। NIA ने उसे अरेस्ट कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अनमोल बिश्नोई लैंड हुआ और अब एजेंसियां अलग-अलग मामलों में उससे पूछताछ करेंगी। जान लें कि गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ भारत में कई केस दर्ज हैं।
केंद्र सरकार ही ये तय करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी के पास पूछताछ के लिए भेजा जाए। अनमोल बिश्नोई से जुड़े 3 सबसे बड़े मामलों की बात करें तो उनमें मूसेवाला हत्याकांड, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस और सलमान खान के घर पर फायरिंग का मामला शामिल है। देखें, भारत में हुई किन वारदातों में अनमोल बिश्नोई का नाम देश के बाहर बैठे-बैठे ही शामिल रहा है।
बता दें कि NCP नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई, अप्रैल 2024 में एक्टर सलमान खान के घर पर गोलीबारी से जुड़े मामले में वांटेड है। मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण को लेकर 2 प्रस्ताव भेजे थे। मुंबई पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, यह एक मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन था। मुंबई पुलिस भी अनमोल की हिरासत मांगेगी, जिससे उनके पास दर्ज मामलों में पूछताछ की जा सके।
एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था। 2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके अलावा, एनसीपी नेता नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने बताया कि उन्हें एक ईमेल मिला था जिसमें बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से “निकाल” दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved