img-fluid

LG Electronics की बाजार में धमाकेदार शुरूआत, निवेशकों ने झटके में कमाए 7753 रुपए

October 14, 2025

डेस्क: LG Electronics IPO की शेयर बाजार (Stock Market) में धमाकेदार शुरूआत देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 50 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ है. खास बात तो ये है कि निवेशकों (Investors) ने कंपनी के एक लॉट साइज से झटके में 7753 रुपए कमा लिए हैं. वैसे लिस्ट होने के बाद कंपनी के शेयर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. उसके बाद भी कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से करीब 46 फीसदी से ऊपर दिखाई दे रहा है. इससे पहले जानकारों का कहना था कि कंपनी का शेयर 30 से 35 ​फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है. इसका मतलब है कि कंपनी की लिस्टिंग ने सभी अनुमानों को धराशाई कर दिया है. जानकारों का कहना है कि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है.


एलजी इलेक्ट्रोनिक्स की शेयर बाजार में काफी अच्छी शुरूआत हुई. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार कंपनी का शेयर 1,140 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले में 575 रुपए यानी 50.44 फीसदी के ​प्रीमियम के साथ 1,715 रुपए पर लिस्ट हुआ.कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 1736.40 रुपए के साथ हाई पर पहुंच गया, जोकि इश्यू प्राइस से 52 फीसदी से ज्यादा था. उसके बाद कंपनी के शेयरों में मुनाफावसूली शुरू हो गई. मौजूदा समय में यानी 10 बजकर 45 मिनट पर कंपनी का शेयर 3.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,660 रुपए पर कारोबर कर रहा है. उसके बाद भी कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस से 45.61 फीसदी ज्यादा है.

इस लिस्टिंग से निवेशकों को काफी फायदा हुआ है. कंपनी के लॉट साइज में 13 शेयर थे. जिनकी वैल्यू 14,820 रुपए थी. जब कंपनी के शेयर लिस्ट हुए और 1736.40 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंचे तो निवेशकों के निवेश की वैल्यू झटके में 22,573 रुपए पर पहुंच गई. इसका मतलब है कि निवेशकों को एक लॉट से 7,753 रुपए का फायदा हो गया. अगर कंपनी की लिस्टिंग प्राइस से मुनाफे को कैलकुलेट करें तो कंपनी का शेयर 575 के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. इसका मतलब है कि 13 शेयरों के हिसाब से निवेशकों को एक लॉट पर 7,475 प्रॉफिट हुआ है.

एलजी इलेक्ट्रोनिक्स के आईपीओ की लिस्टिंग ने नया रिकॉर्ड भी कायम कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार देश की हिस्ट्री में अभी तक जितने भी 10 हजार करोड़ रुपए से ऊपर के आईपीओ आए हैं, किसी ​की भी लिस्टिंग 50 फीसदी के प्रीमियम पर देखने को नहीं मिली है. एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इकलौती ऐसी कंपनी है, जो 50 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई है. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 54 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला था, जिसमें क्यूआईबी हिस्सा 166 गुना तक पहुंच गया, जबकि खुदरा निवेशकों ने अपने आरक्षित कोटे से 3.5 गुना अधिक बोली लगाई थी.

Share:

  • नीतीश कुमार के घर के सामने धरने पर बैठे विधायक गोपाल मंडल, बोले- टिकट लेकर ही जाऊंगा

    Tue Oct 14 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) करीब है. पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया में महज 4 ही दिन बचे हुए हैं. ऐसे में सीटों के बंटवारे (Seat Sharing) और अपनी-अपनी सियासी पकड़ बनाने और बचाने में नेता-विधायक सहित तमाम मंत्रीगण लगे हुए हैं. इसी क्रम में JDU विधायक गोपाल मंडल (MLA Gopal Mandal) सीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved