
इन्दौर। रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division) को एलएचबी (LHB’s) का नया-नवेला रैक (new rake) आवंटित हुआ है। फिलहाल इंदौर या लक्ष्मीबाई नगर यार्ड (Laxmibai Nagar Yard) में स्टेब्लिंग लाइन खाली नहीं होने से रैक को टीही स्टेशन पर रखा गया है। माना जा रहा है कि यह रैक इंदौर-गांधीनगर शांति एक्सप्रेस के लिए इंदौर को मिला है।
शांति एक्सप्रेस को फरवरी से एलएचबी रैक से चलाया जाना है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रोजाना चलती है, इसलिए रतलाम मंडल को अगले कुछ दिन में एक और रैक मिलेगा। फिलहाल यह ट्रेन पुराने आईसीएफ कोच से चल रही है और ये रैक बहुत खस्ताहाल हो चुके हैं। पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को चि_ी लिखकर शांति एक्सप्रेस के रैक को संग्रहालय में रखने का सुझाव दिया था। उसी के बाद रेल प्रशासन ने ताबड़तोड़ शांति एक्सप्रेस को नया एलएचबी रैक देने का फैसला लिया। जर्मन तकनीक आधारित एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) कोच ज्यादा सुरक्षित, आरामदायक और ज्यादा बर्थ क्षमता वाले होते हैं।