
भोपाल। प्रदेश में दो सिस्टम के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। भोपाल में सुबह से ही घने बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश भर में झमाझम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, पूरे प्रदेश में ही अब तक औसत से कम बारिश हुई है। इससे भोपाल सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। फिर भी बादल छाने और रिमझिम बारिश से थोड़ी राहत भोपाल के लोगों ने ली है।
2 दिन बाद अच्छी बारिश के आसार
मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिन बाद अच्छी बारिश होने के आसार हैं। 19 अगस्त को एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने जा रहा है। उसके आगे बढऩे पर 20 अगस्त से प्रदेशभर में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। इससे 22 से 25 अगस्त के बीच पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved