img-fluid

Lionel Messi अगले महीने केरल दौरे पर नहीं आएंगे, अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का कोच्चि में मैच स्थगित

October 25, 2025

कोच्चि। अर्जेंटीना (Argentina) के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) को खेलते देखने को उत्सुक भारतीय प्रशंसकों (Indian Fans) को निराशा मिली है क्योंकि यह खिलाड़ी अगले महीने केरल दौरे पर नहीं आएगा। इस मैच के आयोजन ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। इससे पहले इस प्रस्तावित फुटबॉल मैच के प्रायोजक एंटो ऑगस्टीन ने केरल के खेल विभाग के साथ मिलकर घोषणा की थी कि मेसी के नेतृत्व वाली अर्जेंटीना की टीम 17 नवंबर को कोच्चि में एक मैत्री मैच खेलेगी।


ऑगस्टीन ने हालांकि अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर यह घोषणा की है कि अर्जेंटीना का यह मैत्री मैच अगले महीने नहीं होगा। ऑगस्टीन ने लिखा, ‘फीफा की अनुमति मिलने में देरी को देखते हुए अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (Football Association) के साथ चर्चा के बाद इस मैच को नवंबर की विंडो से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।’ उन्होंने कहा कि केरल में यह मैच अगले अंतरराष्ट्रीय सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा और नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

Share:

  • ओला-उबर को टक्कर देगी देश की पहली कोऑपरेटिव टैक्सी सर्विस, अगले महीने लॉन्च होगी पायलट सेवा

    Sat Oct 25 , 2025
    नई दिल्ली। निजी टैक्सी (Private Taxi) एप ओला और उबर के मुकाबले अब सरकार (Goverment) अपना नया विकल्प लेकर आई है। केंद्र सरकार ने “भारत टैक्सी” नाम की एक नई कोऑपरेटिव टैक्सी सर्विस की शुरुआत की है, जो देश की अपनी पहली सहकारी टैक्सी सेवा होगी। इसे केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved