
पटवारी के साथ पहुंचे लोगों ने शराबियों को पिलाया दूध
इंदौर। आखिरकार स्कीम नंबर 140 में निजी स्कूल के सामने खुली शराब दुकान को आज आबकारी विभाग ने बंद करवा ही दिया। दुकान बंद कराने के लिए आज क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी लोगों को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को बुलाया और कहा कि यहां दुकान खुलने से लोग परेशान होंगे और नियमानुसार सामने स्कूल होने के कारण दुकान खोली ही नहीं जा सकती है।कल ही शराब दुकान शुरू की गई थी, लेकिन 1 अप्रैल के पहले जो तैयारी यहां की जा रही थी उसको लेकर ही क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। यहां सामने ही एक निजी स्कूल हैं और आसपास पूरा रहवासी एरिया है। क्षेत्रीय रहवासी इसको लेकर यहां आंदोलन कर रहे थे। आज आंदोलन में पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी पहुंचे। उनके साथ पहुंचे कार्यकर्ता दूध लेकर आए थे। उन्होंने दुकान बंद करने का कहा और शराबियों को दूध दिया। थोड़ी ही देर में यहां भीड़ बढ़ गई। इसके बाद पटवारी ने आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो क्षेत्र के अधिकारी यहां पहुंचे। पटवारी ने उसने कहा कि स्कूल के पास शराब दुकान कैसे खुल रही है? इसको लेकर आपने जगह तक नहीं देखी। तुरंत इस दुकान को बंद कराइये। इसके बाद अधिकारियों ने वहां ठेकेदार के लोगों से कहा कि वे दुकान बंद कर दें और कहीं ओर दुकान खोलें। इस पर कर्मचारियों ने गाडिय़ां बुलाकर उसमें शराब की पेटियां भरना शुरू कर दी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यहां दुकान शुरू नहीं होगी। हालांकि बाद में पटवारी यहां से दुकान पूरी तरह से खाली करवाने की चेतावनी देकर निकल गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved