img-fluid

लोगों के विरोध के बाद स्कूल के सामने खुली शराब दुकान बंद

April 02, 2022

पटवारी के साथ पहुंचे लोगों ने शराबियों को पिलाया दूध 

इंदौर। आखिरकार स्कीम नंबर 140 में निजी स्कूल के सामने खुली शराब दुकान को आज आबकारी विभाग ने बंद करवा ही दिया। दुकान बंद कराने के लिए आज क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी लोगों को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को बुलाया और कहा कि यहां दुकान खुलने से लोग परेशान होंगे और नियमानुसार सामने स्कूल होने के कारण दुकान खोली ही नहीं जा सकती है।कल ही शराब दुकान शुरू की गई थी, लेकिन 1 अप्रैल के पहले जो तैयारी यहां की जा रही थी उसको लेकर ही क्षेत्रीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। यहां सामने ही एक निजी स्कूल हैं और आसपास पूरा रहवासी एरिया है। क्षेत्रीय रहवासी इसको लेकर यहां आंदोलन कर रहे थे। आज आंदोलन में पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी पहुंचे। उनके साथ पहुंचे कार्यकर्ता दूध लेकर आए थे। उन्होंने दुकान बंद करने का कहा और शराबियों को दूध दिया। थोड़ी ही देर में यहां भीड़ बढ़ गई। इसके बाद पटवारी ने आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों को इसकी सूचना दी तो क्षेत्र के अधिकारी यहां पहुंचे। पटवारी ने उसने कहा कि स्कूल के पास शराब दुकान कैसे खुल रही है? इसको लेकर आपने जगह तक नहीं देखी। तुरंत इस दुकान को बंद कराइये। इसके बाद अधिकारियों ने वहां ठेकेदार के लोगों से कहा कि वे दुकान बंद कर दें और कहीं ओर दुकान खोलें। इस पर कर्मचारियों ने गाडिय़ां बुलाकर उसमें शराब की पेटियां भरना शुरू कर दी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि यहां दुकान शुरू नहीं होगी। हालांकि बाद में पटवारी यहां से दुकान पूरी तरह से खाली करवाने की चेतावनी देकर निकल गए।

 

Share:

  • इंदौर की तरक्की की उड़ान, मार्च में इंदौर से बढ़े 50 हजार हवाई यात्री

    Sat Apr 2 , 2022
    718 उड़ानें बढ़ीं, यात्री संख्या में 57 प्रतिशत और उड़ानों की संख्या में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई मार्च में इंदौर से 1972 उड़ानों में 194884 यात्रियों ने किया सफर, उड़ानों का आंकड़ा दो हजार और यात्रियों का दो लाख के पास पहुंचा इंदौर। इंदौर (Indore) ने एक बार फिर तरक्की की उड़ान भरना शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved