
छतरपुर। मध्य प्रदेश (MP) के मंत्रियों (Ministers) सांसदों (MP) और विधायकों (MLA) से पहली बार सामूहिक रूप सेरूबरू हुए प्रधानमंत्री (PM) खुद कम बोले और सबकी सुनी। उन्होंने पार्टी नेताओं के आपसी तालमेल के साथ ही जनप्रतिनिधियों के जनता के बीच बढ़ रही दूरी पर चिंता जताते हुए कहा कि, गैप सब जगह है, इस गैप को कम करना बहुत जरूरी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा क्या आप इतने बड़े हो गए हो की कोई आपसे बात ही ना करें?
पांच गुरू मंत्र दिए
होमवर्क स्ट्रांग रखोगे तो मंत्री के पास जाने की नौबत ही नहीं आएगी
सांसदों विधायकों से अपना होमवर्क स्ट्रांग रखने की बात करते हुए मोदी ने कहा कि इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करना पड़ेगी कामकाज के तरीके समझना पड़ेंगे। काम सिस्टम से होता है आपको मंत्री के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
ब्यूरोक्रेसी से तालमेल बनाओ सडक़ पर गुस्सा कम करो
प्रधानमंत्री ने कहा ब्यूरोक्रेसी से तालमेल बनाकर चलो हर मुद्दे पर उनसे लडऩे भिडने से आपकी समस्या का समाधान होने वाले नहीं है। ब्यूरोक्रेसी भी आपकी मदद करना चाहती है उस सडक़ पर लडऩे भिडने या गुस्सा निकालने से कुछ होने वाला नहीं है। ै इससे जनता खुश नहीं होती पर यह उन्हें हमारी कमजोरी का एहसास कराती है।
हार्डिया और ठाकुर बोले, पटेल और शुक्ला नहीं पहुंचे
इस संवाद में इंदौर के दो विधायकों महेंद्र हार्डिया कॉल उषा ठाकुर को ही बोलने का मौका मिला। दोनों ने अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात प्रधानमंत्री के सामने रखी और प्रधानमंत्री ने उन्हें संतुष्ट भी किया। पार्टी के दो विधायक मनोज पटेल और गोलू शुक्ला इस संवाद में नहीं पहुंचे वहीं पटेल पारिवारिक कारण से और शुक्ला प्रयागराज की धार्मिक यात्रा के चलते इस संवाद में शामिल नहीं हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved