img-fluid

थाने में किया बंद, रात भर पीटा; छीने 80 हजार रुपए, आदिवासी युवक पर पुलिसिया अत्याचार

July 12, 2023

खण्डवा: मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार और उनकी पिटाई के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला खण्डवा जिले का है. जिले के मांधाता थाना अंतर्गत मोरटक्का पुलिस चौकी प्रभारी पर आरोप है कि उन्होंने रुपए की मांग के लिए आदिवासी युवक को रातभर थाने में बंद कर पीटा और दबाव बनाकर उससे 80 हजार रुपए ले लिए.

अवैध शराब बेचने के आरोप में एक आदिवासी समुदाय के युवक को पकड़कर पुलिस चौकी पर लाना और उससे जबरन पैसे की मांग करने के आरोप में मोरटक्का चौकी प्रभारी सहायक-उपनिरीक्षक अखिलेश मण्डलोई को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है.

अवैध शराब बेचने के मामले में मोरटक्का पुलिस ने आरोपी बद्री मेहता को गत सात जुलाई को गिरफ्तार किया था, जिसे पुलिस चौकी पर लाकर अगले दिन उसकी पिटाई की और पैसे की अनुचित मांग की. 40 वर्षीय पीड़ित बद्री मेहता ओम्कारेश्वर का निवासी है, जिसने बताया कि उससे मोरटक्का पुलिस चौकी प्रभारी सहायक-उपनिरीक्षक अखिलेश मण्डलोई ने एक लाख रुपयए की माग की थी, जिसके लिए उसे बुरी तरह पीटा.

पीड़ित ने SP से की शिकायत, तब हुई कार्रवाई
बाद में दबाव में आकर उससे मोबाइल के माध्यम से एक पेट्रोल पंप पर दो बार रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवाया. पहली बार में 20 हजार और दूसरी बार में 60 हजार रुपए लिए. पीड़ित ने खंडवा एसपी सत्येंद्र शुक्ल से शिकायत की. बताया कि बड़ी रकम की उगाही के लिए चौकी प्रभारी द्वारा उसे पीटा गया था.


उच्चाधिकारियों को शिकायत मिलने पर चौकी प्रभारी पर लगे आरोप की जांच की गई. प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मंडलोई को सस्पेंड कर दिया.फिलहाल पूरे मामले को लेकर एसपी ने तत्काल जांच बैठा दी है.

चौकी प्रभारी बोले- अपराधी तत्वों पर हो रही कार्रवाई
उगाही के लिए आदिवासी से मारपीट के आरोप में सस्पेंड मोरटक्का चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई ने अपने ऊपर लगे आरोप के मामले में सफाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा अपराधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी, जिससे घबराकर मेरे वरिष्ठ अधिकारियों की निगाह में मेरी छवि खराब करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया गया.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने कहा कि मुझे शिकायत प्राप्त हुई थी. प्राथमिक जांच पश्चात मोरटक्का चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर पुलिस लाइन भेजा गया है. पूरे प्रकरण की जांच मूंदी एसडीओपी कर रहे है.

Share:

  • पटना में किसान सलाहकारों पर लाठी चार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, गिरते- पड़ते भागे लोग

    Wed Jul 12 , 2023
    पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को आर ब्लॉक के पास प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहकारों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी, पुलिस ने किसान सलाहकारों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. ये सभी किसान सलाहकार जनसेवक के पद पर समायोजित करने की मांग कर रहे हैं और इस मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved