बड़ी खबर

लंदन जा रहे ब्रिटिश एयरवेज के विमान की दिल्ली में आपात लैंडिंग

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली (Delhi) से लंदन जा रहे एक प्लेन (plane going to london) की शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग (Emergency landing at Delhi airport) कराई गई है. बताया जा रहा है यह निर्णय प्लेन में आग लगने की आशंका के बाद लिया गया. एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक लंदन जाने वाली ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट (British Airways flight) आग लगने की आशंका (Danger of fire) कारण शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद नई दिल्ली लौट आई. जानकारी के मुताबिक ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान बीए-142 ने नई दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, फ्लाइट लंदन के हीथ्रो के लिए जा रही थी।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 9.53 बजे आग की रोशनी के संकेत मिलने के बाद फ्लाइट के लिए पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. मामले की जानकारी तुरंत सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई. इसके बाद फैसला लिया गया कि फ्लाइट को नई दिल्ली लौटा दिया जाएगा।

करीब आधे घंटे बाद लैंड हो गया प्लेन
अधिकारियों के मुताबिक सुबह करीब 10.26 बजे उड़ान नई दिल्ली में सुरक्षित रूप से उतर गई और करीब 10.55 बजे आपात स्थिति समाप्त कर दी गई. हालांकि, इस मामले में अब तक एयरलाइंस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

IGI एयरपोर्ट में भी घट चुकी है घटना
फ्लाइट में आग लगने का मामला इससे पहले स्पाइसजेट के एक विमान में भी सामने आ चुका है. हालांकि, आग विमान की मेंटेनेंस प्रक्रिया के दौरान लगी थी. इस पर समय रहते काबू पा लिया गया था. घटना दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट में घटी थी।

Share:

Next Post

J&K: पुंछ में आतंकी हमले की जगह के पास से मिले तीन लोगों के शव, तलाशी अभियान जारी

Sat Dec 23 , 2023
पुंछ (Poonch)। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले (Poonch district) में सेना के वाहनों (Army vehicles) पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले (Ambush attacks by terrorists) के स्थल के पास शुक्रवार को तीन लोग संदिग्ध परिस्थितियों में मृत (Three people found dead suspicious circumstances.) पाए गए। गुरुवार को हुए आतंकी हमले में […]