img-fluid

लो भइया… बैन हो गया IPL! फैंस अब नहीं देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट

May 04, 2025

डेस्क: जो हुआ वो तो होना ही था. IPL पर बैन लगना था, सो लग गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो IPL मैचों का लाइव प्रसारण सरहद के उस पार बंद हो गया है. पड़ोसी देश के लोग अब IPL मुकाबलों का लुत्फ नहीं उठा पा रहे. यहां हमारा मतलब पाकिस्तान और उसके लिए स्टैंड से है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान ने IPL को बैन कर दिया है. हालांकि, इसे लेकर आशंका तभी से थी, जब भारत में पाकिस्तान सुपर लीग बैन हो गया था. ऐसे में सीधे शब्दों में कहें तो पाकिस्तान का IPL को बैन करना भारत के PSL को लेकर उठाए कदम का असर है और कुछ नहीं.


भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तो पहले से ही खराब थे. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने उस आग में और घी डालने का काम किया है. उस घटना के बाद भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने से लेकर PSL का प्रसारण रोकने जैसे कई कदम उठाए गए. इंडियन ब्राडकास्टर्स फैनकोड, सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने PSL का प्रसारण तत्कार प्रभाव से रोक दिया. बाबर आजम जैसे स्टार पाकिस्तानी क्रिकेटर का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद हो गया.

भारत की ओर से हुए उसी एक्शन का अब पाकिस्तान की ओर से रिएक्शन आया है, जिसके तहत उसने IPL को बैन किया है. पाकिस्तान में इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के आधिकारिक पार्टनर टैपमैड ने 3 मई को IPL का प्रसारण रोकने की घोषणा कर दी. टैपमैड के इस ऐलान के बाद ये साफ हो गया कि पाकिस्तानी फैंस को अब IPL मैचों का लाइव एक्शन देखे बिना ही रहना होगा.

भारत में PSL के आधिकारिक पार्टनर फैनकोड ने पहलगाम हमले के 2 दिन बाद यानी 24 अप्रैल को ही मैचों का प्रसारण रोक दिया था. पाकिस्तान ने उसके एक हफ्ते बाद अपना कदम उठाया है. उसके IPL को बैन करने की खबर है. हालांकि, ये बैन कब खत्म होगा इस बारे में अभी कुछ भी साफ नहीं है.

Share:

  • जयपुर में कथा के दौरान चर्चा में आए प्रदीप मिश्रा, पहले मंच से जाहिर की नाराजगी और फिर...

    Sun May 4 , 2025
    जयपुर । राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidyadhar Nagar Stadium) में चल रही कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) की सात दिवसीय शिवपुराण कथा में शनिवार को अचानक ड्रामा देखने को मिला। तीसरे दिन कथा को बीच में ही रोकने का फैसला लिया गया। मंच से खुद प्रदीप मिश्रा ने प्रशासन से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved