
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) में निकाय चुनाव (Municipal Elections) चल रहे हैं और राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं. राज्य की राजनीति के इतर ज्यादातर राजनीतिक दल (Political Party) अपने नए सहयोगियों के साथ मैदान में हैं. राज्यस्तरीय गठबंधन यहां काम नहीं कर रहा है. ऐसे में सभी प्रमुख दल एक-दूसरे पर हमलावार हैं.
अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने NCP नेता और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पुणे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट में बीजेपी के योगदान पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें पहले खुद को “आईने में देखना चाहिए.” सीएम फडणवीस कल सोमवार को पुणे में चुनाव प्रचार के दौरान पवार के उस दावे का जवाब दे रहे थे कि केंद्र और राज्य से भारी वित्तीय मदद मिलने के बावजूद, पुणे का स्थानीय नेतृत्व इसे सार्थक विकास में बदलने में नाकाम रहा.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved