
कोल्लम। सच ही कहते है लोग की जब ऊपर वाला देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है. ऐसा ही आश्चर्यचकित मामला केरल के एक व्यक्ति के साथ हो गया . वो है 46 साल एक व्यक्ति जो कि रातों रात करोड़पति बन गया।
दरअसल, शराफुद्दीन ए नाम के एक शख्स की कुछ लॉटरी टिकट वो बेच नहीं पाया तो ऐसे में बची हुई tickets उसने खुद के पास रख ली उन्ही साड़ी टिकिट्स मेंसे एक टिकट ने उन्हें केरल सरकार के क्रिसमस न्यू ईयर बंपर लॉटरी (Christmas New Year Bumper Lottery) पुरस्कार में 12 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता दिया. इसी टिकिट ने उसकी किस्मत को बदल कर रख डाला वो भी इस तरह की कोई विश्वास ही नहीं कर पा रहा है।
शराफुद्दीन बीते 7 साल से लॉटरी खरीदने-बेचने में है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की केरल सरकार की क्रिसमस न्य ईयर बंपर लॉटरी के नतीजों में विक्रेता शराफुद्दीन ए के पास बची टिकटों में से एक का नंबर था जिस पर उसको 12 करोड़ की लॉटरी खुल गयी. शराफुद्दीन इससे पहले खाड़ी देशों में काम करते थे फिर नौ साल तक विदेश में रहने के बाद वे साल 2013 में अपने देश लौट आए थे. तभी से लॉटरी बेचने और खरीदने का काम करने लगे. और अब यहाँ एक छोटे से घर में छह लोगों के परिवार के साथ गुजर बसर कर रहे थे. .
7.5 करोड़ रुपये के ही मालिक बन सकेंगे
केरल सरकार द्वारा क्रिसमस न्यू ईयर बंबर लॉटरी कोड बीआर-77 के परिणाम 17 जनवरी 2021 को घोषित किए गए थे. पहला इनाम 12 करोड़ रुपये, दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवा इनाम क्रमश: 50 लाख रुपये, 10 लाख रुपये, पांच लाख रुपये और एक लाख रुपये का था.
लॉटरी विजेता को 30 प्रतिशत टैक्स और 10 प्रतिशत एजेंट कमीशन काटने के बाद बाकी की इनाम राशि दी जाएगी. यानी 30 फीसदी टैक्स कटौती और 10 फीसदी एजेंट कमीशन के बाद शराफुद्दीन को लगभग 7.50 करोड़ रुपये मिलेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved