विदिशा। विदिशा जिले में प्रेमी युगल (lover couple in vidisha district) द्वारा फांसी (Execute) लगाकर आत्महत्या (suicide) करने का मामला सामने आया है। प्रेमिका (lover couple ) के घर में दोनों एक ही फंदे से लटके हुए मिले हैं। पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विदिशा के पठारी थाने के ग्राम बंदरावठा में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को एक नाबालिग लड़की एवं एक लड़के ने एक ही रस्सी से लटक कर फांसी लगा ली और अपनी जान दे दी । इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । थाना प्रभारी दीपक राठौर से मिली जानकारी के अनुसार संध्या अहिरवार पुत्री मदन अहिरवार निवासी बंदरावठा का प्रेम प्रसंग अभिषेक बंशकार पुत्र पप्पू बंशकार निवासी मुड़िया थाना खुरई से चल रहा था ।
संध्या की शादी उनके परिजनों ने कहीं और तय कर दी थी जिसके कारण संध्या और अभिषेक ने एक साथ मरने का फैसला कर लिया होगा और दोनों ने संध्या के घर में ही एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । दोनों मृतक एक ही रस्सी के दोनों किनारों से लटके हुए पाए गए पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए और मामला जांच में लिया है । इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक शैलेंद्र नायक, आरक्षक नीरज चौबे, महिला आरक्षक चाइना देवलिया मौके पर मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved