img-fluid

घर से भागे प्रेमी जोड़े ने खाया जहर; तबीयत हुई खराब तो पहुंचे डॉक्टर के पास, कहा- आप हमें…

October 27, 2021

डेस्क: मध्य प्रदेश के श‍िवपुरी में एक नाबाल‍िग प्रेमी जोड़े ने जहर खा ल‍िया लेक‍िन जब उसका असर शुरू हुआ तो वे मेड‍िकल शॉप पर पहुंचकर खुद को बचाने की गुहार लगाने लगे. नाबाल‍िग लड़की की जान नहीं बच सकी. उत्तर प्रदेश के राठ-हमीरपुर से भागकर आए एक नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एमपी के शिवपुरी में आकर कत्था मिल के पास ज़हर खा लिया. ये जोड़ा वैगनआर कार में सवार था. उन्होंने कार में ही जहर खा ल‍िया था. कार पर यूपी 91 जे 8771 नम्बर लिखा है.

जहर खाने के बाद जब पीड़ा हुई तो युवक कार वापस कार से शहर की तरफ लौटा. रास्ते में उसने मातोश्री मेडिकल पर उतरकर जान बचा लेने का निवेदन किया. दुकानदार ने कार में नाबाल‍िग को भी तड़पते देखा तो उसने भी कोई दवा देने से हाथ खड़े कर द‍िए. तब उसने तुरंत डायल-100 को सूचना दी.

मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कपल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया किंतु गंभीर हालत देखते हुए, जोड़े को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही युवती की मौत हो गई. टीआई सुनील खेम‍र‍िया ने बताया कि कार में नाबाल‍िग जोड़े ने जहर खा ल‍िया था. आधार कार्ड से पता चला है कि नाबालिग युवक हमीरपुर राठ का रहने वाला है और लड़की भी नाबालिग है.

Share:

  • काम से बाहर गई थी मां, लौटी तो पानी के टैंक में तैरते हुए म‍िले तीनों बच्चों के शव

    Wed Oct 27 , 2021
    भीलवाड़ा: राजस्थान से एक शॉक्ड कर देने वाली खबर आई जहां घर के बाहर पानी के बने टैंक में एक ही घर के तीन मासूम डूब गए. इस हादसे से दिवाली से पहले ही एक घर में मातम पसर गया. भीलवाड़ा जिले में बदनोर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर के बाहर बने पानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved