img-fluid

लखनऊ: चलती बस का फटा टायर, पूरी गाड़ी जलकर राख, बाल-बाल बचे 40 यात्री

October 26, 2025

लखनऊ: लखनऊ (Lucknow) में आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती AC बस (Bus) का अचानक टायर फट गया. इसके बाद भीषण आग (Massive Fire) लग गई. कुछ ही मिनटों में बस आग का गोला बन गई. हादसे के वक्त 40 यात्री सवार थे, सभी बाल-बाल सुरक्षित बच गए. आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया.

बस ड्राइवर ने आग देख बस को तुरंत रोका. सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित उतारा. देखते ही देखते पहिये से आग पूरी बस में फैल गई. तुरंत दमकल को सूचना दी गई. हादसा सुबह 4:45 बजे काकोरी में हुआ है. मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मगर तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी.


जानकारी के मुताबिक, बस (BR28P6333) दिल्ली से गोंडा जा रही थी. आग इतनी भयंकर थी कि उठता धुआं 2 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था. मौके पर मौजूद यात्रियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. फिर एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. राहत की बात ये है कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

Share:

  • थाईलैंड और कंबोडिया ने संघर्ष विराम समझौते पर किए हस्ताक्षर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रहे मौजूद

    Sun Oct 26 , 2025
    कुआलालंपुर। थाईलैंड (Thailand) और कंबोडिया (Cambodia) की सरकारों के बीच रविवार को संघर्ष विराम (Ceasefire) समझौते पर हस्ताक्षर हो गए। ये हस्ताक्षर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की मौजूदगी में किए गए। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सीमा पर हिंसक झड़पें हुईं थी और दोनों देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved