मुंबई। टीआरपी लिस्ट में लगातार पहले पायदान पर बना हुआ टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) इन दिनों कहानी के साथ-साथ पर्दे के पीछे हो रही चीजों की वजह से भी सुर्खियों में है। शो में वनराज शाह (Vanraj Shah) का किरदार निभा रहे एक्टर सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने अचानक शो छोड़ दिया और इसके कुछ ही दिन बाद काव्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने भी शो छोड़ दिया। चीजें इतने नाटकीय ढंग से हुईं कि लोगों ने दोनों बड़े कलाकारों के बैक टू बैक जाने का अपना ही मतलब निकाल लिया।
मदालसा और रुपाली के बीच ठीक नहीं थीं चीजें
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि प्रोड्यूसर राजन शाही और रुपाली गांगुली के साथ बिगड़ते संबंधों की वजह से मदालसा और सुधांशु ने शो छोड़ दिया। सुधांशु पांडे ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताया वहीं मदालसा शर्मा ने कहा कि कोई भी अपने को-स्टार्स के साथ बहुत लंबे वक्त तक नहीं टिका रह सकता। मदालसा के बयान के बाद ये गॉसिप्स बढ़ गए। मदालसा शर्मा ने यह भी कहा कि छोटे-मोटे बहस या झगडे़ होते रहते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि दुश्मनी हो गई है।
अनुज को बताया कार्टून, लीला को कहा स्वीट
इसी इंटरव्यू में जब मदालसा शर्मा से सुधांशु पांडे के लिए एक शब्द बोलने को कहा गया तो उन्होंने शालीन शब्द चुना और गौरव खन्ना के लिए ‘कार्टून’ शब्द दिया। बता दें कि गौरव खन्ना शो में अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे हैं। शो में लीला बा का किरदार निभाने वाली ए्क्ट्रेस अल्पना बुच के लिए जब एक शब्द देना था तो मदालसा शर्मा ने उनके लिए स्वीट शब्द चुना। बता दें कि खबर है शो में फिर एक बार 15 साल का लीप आने जा रहा है और इसके बाद कहानी फिर एक बार नए किरदारों के साथ शुरू होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved