बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बड़े बेटे अरिन आज अपना 18वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे की दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक तस्वीर उनके बेटे के बचपन की है और दूसरी लेटेस्ट तस्वीर है। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही माधुरी ने इसे एक खास कैप्शन देते हुए लिखा-‘मेरा बेबी अब ऑफिशली अडल्ट बन चुका है। 18वां जन्मदिन (Birthday) मुबारक हो तुम्हें अरिन। याद रखना स्वतंत्रता के साथ जिम्मेदारियों का भी ख्याल रखना पड़ता है। आज से यह दुनिया तुम्हारी है, इंजॉय करो, सुरक्षित रहो और चमकते रहो।’©2025 Agnibaan , All Rights Reserved