
इंदौर। कोरोना में लाइफ़ सेविंग दवा माने जाने वाली टोसिलिमिजुलैब इंजेक्शनों (tocilizumab injection) है। विलुप्त प्राय हो चुके तो टोसिलिमिजुलैब इंजेक्शनों के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने व्यवस्था की है , प्रदेश के लिए 200 इंजेक्शन सिपला कंपनी का इंटेज़ाम किया है। इनमें से कुछ इंजेक्शन इंदौर (Indore) को भी दिए गए हैं और इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी इस बात की जांच करेगी की इंजेक्शन की जरूरत मरीज को वाकई है अथवा नहीं, यानी पूरे मेडिकल ग्राउंड के आधार पर ही यह इंजेक्शन पात्र मरीज को ही लगवाए जाएंगे और कमेटी की अनुशंसा व क्लीनिकल रिपोर्ट के आधार पर चयनित मरीज को सिपला कंपनी इंजेक्शन उपलब्ध कराएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved