img-fluid

मध्य प्रदेश: दीपावली पर घर जा रहे मजदूरों से भरी वैन पलटी, 10 की मौत

November 14, 2020


शिवपुरी। दिवाली से पहले मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। प्रदेश के शिवपुरी जिले के तहसील मुख्यालय पोहरी से एक पिक-अप वैन के पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय इस गाड़ी में करीब 40 लोग बैठे हुए थे। मरने वालों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं।

शिवपुरी जिले के पोहरी से एक पिक-अप वैन सवारियों को भरकर विजयपुर की ओर जा रही थी। गाड़ी पोहरी से अभी महज 7 किलोमीटर ही आगे निकली थी लेकिन इस दौरान एक मोड़ पर वैन पलट गई। वैन में बैठे करीब 40 लोगों में से 10 की मौत हो गई है। इनमें से 4 महिलाएं और 6 पुरुष हैं। हादसे में 9 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज पोहरी के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

ठसाठस भरी यह वैन सवारियों को लेकर पोहरी से विजयपुर के पास मोरावन गांव जा रही थी। मरने वालों में सभी मृतक ग्रामीण मजदूर हैं, जो दिवाली पर अपने गांव जा रहे थे। हादसे को लेकर शिवपुरी के एसपी के राजेश चंदेल ने बताया कि शिवपुरी में आज पिक-अप वैन के पलटने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

 

Share:

  • इटली में रेड जोन की संख्या बढ़ीए कोरोना के 40,902 नये संक्रमित आए सामने

    Sat Nov 14 , 2020
    रोम । इटली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने रेड जोन की संख्या बढ़ाने की घोषणा की है। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं उन्हें रेड जोन घोषित किया गया है और इन इलाकों में लॉकडाउन के कड़े नियम लागू किये जायेंगे। एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved