
शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) को पुनः एक बार बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने क्षेत्र के विकास और प्रगति को एक नया बल दिया है। पिछले वर्ष मार्च में माधव राष्ट्रीय उद्यान में सिंधिया के प्रयासों से तीन बाघों को पुनर्स्थापित किया गया था। यह एक ऐतिहासिक अवसर था, क्योंकि करीब 30 वर्षों बाद उद्यान में बाघ आए थे। उद्यान के विकास को और अधिक बल देते हुए सिंधिया ने दो बड़ी सौगात दी है।
बता दें कि सिंधिया की मेहनत से वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा 2 बाघ (1 नर और 1 मादा) को शिवपुरी के उद्यान में लाने के लिए मंजूरी मिल गई है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की टेक्निकल कमिटी द्वारा माधव राष्ट्रीय उद्यान को “टाइगर रिजर्व” का दर्जा देने के निर्णय को भी मंजूरी दी गई है। दोनों सौगातों का नोटिफिकेशन जल्दी ही आएगा।
बता दें कि कल सिंधिया ने कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के साथ तीन घंटे लंबी बैठक की थी। इस बैठक के बाद उन्होंने प्रेस से वार्ता करते हुए यह बताया था कि वह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उद्यान को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिले। यहां दो और बाघों की पुनर्स्थापना की जाए। सिंधिया के प्रेस वार्ता के 24 घंटे के भीतर ही इन दोनों ही कार्यों को मंजूरी मिल गई।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्यान की अधोसंरचना को मजबूत करने पर खास ध्यान दे रहे हैं। यहां कल उन्होंने उद्यान के भीतर स्थित सागर जलाशय में Floating Weed Collector Boat को लॉन्च किया। जिससे झील की साफ सफाई सुनिश्चित होगी। वहीं, उन्होंने कल उद्यान में पर्यटकों की सुविधा हेतु दो अन्य जीपों की व्यवस्था के कार्य को भी मंजूरी दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved