img-fluid

महाराष्ट्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार ट्रैक्टरों में भरा 11 टन गांजा किया जब्त

February 10, 2025

धुले । महाराष्ट्र (Maharashtra) के धुले जिले (Dhule district) में पुलिस (Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11,000 किलोग्राम गांजा (ganja) जब्त किया है. यह गांजा चार ट्रैक्टरों में भरा हुआ था और इसे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक शिरपुर थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर जयपाल हिरे के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश की सीमा से लगे अंबेगांव गांव में तीन एकड़ के खेत में ड्रिप इरिगेशन तकनीक के जरिए गांजा उगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खेत पर छापा मारा और वहां से चार ट्रैक्टरों में लदा 11,000 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह खेत शिरपुर पुलिस स्टेशन से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था, फिर भी इतनी बड़ी मात्रा में गांजे की खेती हो रही थी. पुलिस ने बताया कि गांजा की इस खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह एक संगठित गिरोह द्वारा किया गया अवैध कारोबार हो सकता है.


आरोपी की तलाश जारी
फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गांजे की सप्लाई कहां की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.

धुले और आसपास के इलाकों में पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जहां अवैध रूप से नशीले पदार्थों की खेती की गई थी. पुलिस इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए सख्त कदम उठा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Share:

  • बांग्लादेश: ऑपरेशन डेविल हंट के तहत सुरक्षाबलों ने 1300 लोगों को किया गिरफ्तार

    Mon Feb 10 , 2025
    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) के सुरक्षा बलों (Security forces) ने पिछले चार दिनों से देश भर में अशांति के बीच ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ (Operation Devil Hunt) शुरू किया है. इसके तहत 1,308 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोहम्मद यूनुस (mohammed yunus) के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शनिवार को ढाका के बाहरी इलाके में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved