img-fluid

महाराष्‍ट्र सरकार करा सकती है किसानों को लेकर सेलिब्रिटीज के ट्वीट की जांच

February 08, 2021

नई दिल्‍ली। किसान आंदोलन (Farmers protest) को लेकर हाल ही में उठी अंतरराष्‍ट्रीय आवाजों के बाद भारतीय सेलिब्रिटीज (Celebrities Tweets on Farmers issue) ने भी इन तथाकथित साजिशन ट्वीट का जवाब दिया था। अब महाराष्‍ट्र की सरकार (Maharashtra Government) इन सभी भारतीय सेलिब्रिटीज के ट्वीट को लेकर जांच करा सकती है।

सोमवार को महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) ने दिए हैं। हालांकि उन्‍होंने इस जांच को लेकर अभी कोई आदेश नहीं दिया है। बल्कि सिर्फ आश्‍वासन दिया है। किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट करने वालों में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), गायिका लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar), कंगना रनौत (Kangana Ranut) समेत कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं।

किसान आंदोलन को लेकर किए गए ट्वीट के मामले में महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह गंभीर है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने इंटेलीजेंस एजेंसी को यह जिम्मेदारी दी है। उनका कहना है कि सभी सेलिब्रिटीज के ट्वीट एक समान कैसे हो सकते हैं। इनके ऊपर कोई दबाव था क्या। इसकी जांच होनी चाहिए।

जांच कराए जाने के यह संकेत तब आए हैं जब कांग्रेस ने इस मामले में पुलिस से जांच कराने की मांग की थी कि कहीं ये सेलिब्रिटीज ट्वीट करके सोशल मीडिया पर केंद्र सरकार का पक्ष रखने के लिए बीजेपी के दबाव में तो नहीं थे। कांग्रेस के राज्‍य महासचिव और प्रवक्‍ता सचिन सावंत ने इस मांग को लेकर महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से मुलाकात भी की थी।

Share:

  • होटल से चकमा देकर भागा चोर पीछा कर रहे आरक्षक को धुना

    Mon Feb 8 , 2021
    आरोपी को कर्नाटक से भोपाल लाई थी पुलिस भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके से एक शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी का पीछा एक आरक्षक कर रहा था, जिसकी चोर ने सरेराह धुनाई कर दी इसके बाद फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved