• img-fluid

    महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने फूंका बगावत का बिगुल, सूरत के होटल में ठहरे शिवसेना के 26 विधायक

  • June 21, 2022


    सूरत । महाराष्ट्र के मंत्री (Maharashtra Minister) एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने फूंका बगावत का बिगुल (Blows the Bigule of Rebellion), शिवसेना के 26 विधायक (26 Shivsena MLAs) गुजरात (Gujarat) में सूरत के होटल में ठहरे हैं (Staying in Surat Hotel) ।


    सूत्रों ने कहा कि वे महा विकास अघाड़ी सरकार से नाखुश हैं। सूत्रों ने बताया कि पहले 11 कमरे ली मेरिडियन होटल में बुक किए गए और सोमवार को रात करीब साढ़े नौ बजे से रात 10 बजे तक 11 विधायक सूरत पहुंचे और होटल में चेकिंग की। महाराष्ट्र के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में दूसरा बड़ा दल मंगलवार को करीब 1.30 बजे 14 विधायकों के साथ सूरत पहुंचा।

    सूत्रों ने कहा कि होटल की बुकिंग मुंबई से की गई थी। गुजरात के भाजपा नेताओं को देर रात सूचित किया गया था। सभी विधायकों के होटल में पहुंचने के बाद सूरत पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। निर्देश मिलते ही मौके पर पुलिस बल तैनात किए गए।

    गुजरात भाजपा अध्यक्ष सी. पाटिल मंगलवार सुबह तक सूरत में थे। सूत्रों ने कहा कि हालांकि उनके करीबी एकनाथ और पाटिल के बीच किसी भी मुलाकात से इनकार कर रहे हैं। पाटिल मंगलवार सुबह गांधीनगर में अपने निर्धारित योग कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। वह सुबह करीब साढ़े नौ बजे अहमदाबाद पहुंचे।

    Share:

    राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का मार्च

    Tue Jun 21 , 2022
    नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में (In National Herald Case) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पांचवे दिन ईडी की पूछताछ (ED Questioning 5th Day) और अग्निपथ योजना के खिलाफ (Against Agnipath Scheme) कांग्रेस (Congress) ने मार्च निकालने की कोशिश की (Trying to March) , लेकिन दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मार्च निकालने की अनुमति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved