img-fluid

महाराष्ट्र : भाजपा पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- अगर हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर फोड़ देंगे

  • February 08, 2025

    मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के कई कार्यकताओं के शिंदे सेना में शामिल होने की खबरों के बीच, यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भड़क उठे। उन्होंने एकनाथ शिंदे को ईडी, सीबीआई जैसे संस्थानों को किनारे रखकर उनसे सीधा मुकाबला करने की चुनौती दे दी है। इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि आज सुबह शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के लगभग 80 कार्यकर्ता शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए हैं।

    इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “अगर आप ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को किनारे रख कर सीधा मुकाबला करिए। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन है। अगर आप हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे तो हम आपका सिर फोड़ देंगे।” उद्धव ठाकरे मुंबई में पार्टी नेता अंबादास दानवे द्वारा आयोजित ‘शिवबंधन’ कार्यक्रम में पहुंचे थे।


    इससे पहले ‘ऑपरेशन टाइगर’ के बारे में पूछे जाने पर उपमुख्यमंत्री एकसाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट के कई विधायक उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा, “लोग काम चाहते हैं। जो लोग काम के लिए आते हैं, उनको हमारी पार्टी अलग नजर से नहीं देखती और काम करती है। शिवसेना बाघों की पार्टी है। बाघ की खाल पहनकर कोई बाघ नहीं बन सकता, बाघ का दिल होना चाहिए।”

    उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के नतीजों ने कांग्रेस नेता को ‘440 वोल्ट का झटका’ दिया है। उन्होंने कहा, “इस नतीजे ने राहुल गांधी को 440 वोल्ट का झटका दिया है और वे अभी तक हार के सदमे से उबर नहीं पाए हैं।”

    Share:

    Muslims population is increasing in India's neighboring Hindu country Nepal, know from where they came and settled

    Sat Feb 8 , 2025
    New Delhi. Islam started in Arabia in the 7th century. But now it is the second largest religion in the world. Along with this, Islam is the fastest spreading religion in the world at this time. The US-based Pew Research Center says that if the trend of increasing Muslim population remains the same, then the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved