img-fluid

Mahindra and Mahindra के वाहनों की बढ़ सकती है कीमतें

February 07, 2021

नई दिल्ली। आने वाले समय में वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके पीछे की बड़ी वजह कमोडिटी (Commodity) की कीमतों में आई तेजी बताया गया है। कंपनी ने हाल ही में उत्तर अमेरिकी ऑपरेशन में नौकरियों में भारी कटौती की है और संभव है कि कंपनी और भी लोगों को बाहर कर सकती है, क्योंकि महिंद्रा अपने ऑफ-रोडर वाहन रॉक्सर (off-roader vehicle Roxor) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।


महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (ऑटोमोटिव एंड फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरीकर ने मीडिया को वर्चुल मोड के जरिए कहा, “हमने जनवरी में कीमतों में कुछ इजाफा किया है और यदि चीजें काबू में नहीं आईं तो अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हमें ऐसा फिर से करना पड़ सकता है।”

जेजुरीकर ने कहा, “हम आंतरिक तरीके से कमोडिटी कीमतों में आई तेजी के असर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें लागत की कीमत और निश्चित लागत को कम करने का प्रबंधन शामिल है। हमारे ऊपर इस तरह की स्थिति आती है, तो हम कई तरह से इसका प्रबंधन करते हैं।”

जेजुरीकर ने रॉक्सोर के रीलॉन्च से ठीक पहले नॉर्थ अमेरिका में कंपनी में छंटाई पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “हमें रॉक्सोर के नए मॉडल के लिए मंजूरी मिल गई है। हम इसके रिलॉन्च पर काम कर रहे हैं और ज्यादातर काम डिजिटल माध्यम से होगा। इस लिए मानव संसाधन के पुनर्गठन पर विचार करना होगा। बीते कुछ महीनों से वहां प्रोडक्शन ठप्प पड़ा था।”

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने ही कंपनी ने वाहनों की कीमतों में करीब दो फीसदी का इजाफा किया था। (एजेंसी, हि.स.)

 

Share:

  • 'चक्का जाम' यूपी और उत्तराखंड में नहीं करने का ऐलान राकेश टिकैत ने बिना बातचीत के किया था: दर्शन पाल

    Sun Feb 7 , 2021
    नई दिल्ली। किसान आंदोलन के कार्यक्रमों को लेकर किसान संगठनों के नेताओं के बीच तालमेल नहीं होने अथवा मतभेद उभरने के संकेत मिले हैं। शनिवार को आयोजित ‘चक्का जाम’ के बाद किसान संघर्ष मोर्चा के नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को अलग रखने का फैसला भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved