img-fluid

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, टनल में फंसे 19 कर्मचारी

August 31, 2025

पिथौरागढ़: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ में एनएचपीसी की टनल में 19 कर्मचारी फंस गए हैं. 8 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी 11 को निकालने का काम जारी. कल (शनिवार) भारी लैंडस्लाइड होने से टनल बंद गई थी. इससे धारचूला के एलागाड पावर हाउस को काफी नुकसान पहुंचा था.

पिथौरागढ़ के एलागाड़ में मौजूद एनएचपीसी की टनल में 19 कर्मचारी फंसे गए थे. इनमें 8 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया है. 11 कर्मचारियों को निकालना अभी बाकि है. बीते रोज एनएचपीसी के पॉवर हाउस के ठीक ऊपर भारी लैंडस्लाइड हुआ था. लैंडस्लाइड के कारण टनल का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था. जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय टनल में एनएचपीसी के 19 कर्मचारी मौजूद थे. अभी भी जो कर्मचारी टनल में हैं, वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. 11 कर्मचारियों को निकालने का काम भी फिलहाल जारी है.


हादसे की सूचना मिलते ही युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है. इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी साफ किया जा रहा है. अब तक आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. 11 कर्मचारी भी सुरक्षित हैं और प्रशासन उनसे संपर्क में बना हुआ है. जिला प्रशासन, बीआरओ, एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ सहित अन्य बचाव दल मौके पर मौजूद हैं.

Share:

  • ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे हजारे लोग? कई शहरों में हुए प्रदर्शन

    Sun Aug 31 , 2025
    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में रविवार को हजारों लोग आव्रजन विरोधी (Anti-immigration) रैलियों में शामिल हुए और प्रदर्शन की प्रचार सामग्री में भारतीय प्रवासियों को भी निशाना बनाया गया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इन आयोजनों की निंदा करते हुए प्रदर्शनों को नफरत फैलाने वाला और नियो-नाजियों से जुड़ा बताया है. ‘मार्च फॉर ऑस्ट्रेलिया’ नाम की रैलियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved