
प्रदेश अध्यक्ष ने की हाईकमान से मुलाकात, मिलेगी मंजूरी
भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा संगठन में शीघ्र ही बदलाव होने जा रहा है। यह बात स्वयं प्रदेश भाजपाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कही। दिल्ली दौरे पर गए शर्मा ने कहा कि नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर पार्टी आलाकमान से चर्चा हुई है। शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता को पदोन्नत किए जाने के अलावा कई युवा चेहरों को भी शामिल किया जाएगा। गौरतलब है कि विधानसभा उपचुनाव के बाद कुछ सिंधिया समर्थकों को भी संगठन में बड़ा पद देने पर विचार किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved