
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ा फेरबदल हुआ है। 6 अफसरों का तबादला हुआ है जिसमें 3 आईपीएस शामिल हैं। वहीं 3 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों (State Police Service officers) की जिम्मेदारी भी बदली गई है। गृह विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, मनावर एसडीओपी अनुप्रिया बेनीवाल को ग्वालियर जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बैरसिया एसडीओपी सर्वप्रिया सिंह को सिंगरौली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिली है।

इसी तरह, आईपीएस आदित्य पटले को इंदौर से छतरपुर भेज दिया गया है। जहां वह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिदेशक आशीष खरे को छिंदवाड़ा का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं रश्मि धुर्वे को बालाघाट जोन से आईजी कार्यालय में पदस्थ किया गया है। मनजीत सिंह चावला को इंदौर से ग्रामीण इलाके में AIG बनाया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved