img-fluid

सवा छह करोड़ में बनेगा मालवा मिल कम्यूनिटी हॉल

December 12, 2025

गरीब भी कर सकेगा खुशी-खुशी बेटी की शादी आज शहनाई व बैंड बाजों की धुन के साथ भूमिपूजन

इंदौर। मालवा मिल (Malwa Mill ) क्षेत्र ऐसा है, जहां एक ओर पॉश इलाका (posh area) और दूसरी ओर गरीब बस्ती (poor settlement) है। बस्ती में रहने वाले गरीब भी अब अपनी बेटी की शादी धूमधाम से शानदार लोकेशन पर कर सकेंगे। इसके लिए एमआईसी मेंबर नंदू पहाड़िया की मेहनत रंग लाई। पहाड़िया ने सवा छह करोड़ की लागत से कम्यूनिटी हॉल बनाने का प्रस्ताव पास करवा लिया। जिसका भूमिपूजन 12 दिसंबर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे बाकायदा शहनाई बजाकर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, व विधायक महेंद्र हार्डिया जी, नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा जी के अतिथ्य में संपन्न होगा ।


मालवा मिल क्षेत्र में अब तक ऐसी कोई जगह नहीं थी कि जहां सौ दो सौ पांच सौ लोगों का कार्यक्रम कोई गरीब आसानी से कर सके। छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए भी मोटी रकम गरीबों को अदा करना पड़ती थी, लेकिन अब उनके ही क्षेत्र में सवा छह करोड़ की लागत से मालवा मिल कम्यूनिटी हॉल बनेगा।

एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया ने बताया कि 8300 हजार फुट का पहली मंजिल बनेगी। 7000 स्के.फिट हॉल, 7 दुकान, पूर्ण सुविधा युक्त 8 कमरे और 7 दुकाने, पार्किंग, लिफ्ट सब कुछ बनाया जाएगा। इसका लाभ आम जनता को मिलेगा। पॉश गार्डन या होटल की तरह यह कम्यूनिटी हॉल नजर आएगा, जहां गरीब अपना कार्यक्रम खुशी-खुशी अपने बजट में कर सकेंगे।

Share:

  • मनरेगा का नाम बदलेगी सरकार, 'महात्मा गांधी' की जगह होगा 'पूज्य बापू'

    Fri Dec 12 , 2025
    नई दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) द्वारा तीन बड़े और महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी मिलने की संभावना है. इनमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MNREGA) का नाम बदलकर ‘पूज्य बापू ग्रामीण रोजगार योजना’ (Pujya Bapu Rural Employment Scheme) करना शामिल है. इसके अलावा, परमाणु ऊर्जा विधेयक और उच्च शिक्षा विधेयक को भी कैबिनेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved