
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को ईद पर एक कार्यक्रम में कहा कि आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है. अलगाव की राजनीति चल रही है, वो ठीक नहीं है. ईद के अवसर पर कोलकाता की रेड रोड पर करीब 14 हजार लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ लोग हिंदू-मुसलमान को अलग करने की बात करते हैं, उनकी बात मत सुनिए.
CM ममता बनर्जी ने बारिश के पानी से भीगी रेड रोड पर ईद-उल-फ़ितर की नमाज के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अच्छे दिन आएंगे, लेकिन ये झूठे वाले अच्छे दिन नहीं होंगे. अच्छे दिन आएंगे, सबके साथ आएंगे. सबको एक साथ में रहना है, एक साथ काम करना है. जो लोग गुमराह करने की बात करते हैं, हिंदू-मुसलमान को अलग करने की बात करते हैं, उनकी बात मत सुनिए.’
ममता बनर्जी ने वहां एकत्रित लोगों से भयभीत ना होने और बेहतर भविष्य के लिए एकजुट होने का आग्रह किया. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने इस मौके पर कहा कि देश में स्थिति सही नहीं है. फूट डालो और राज करो की नीति और देश में चल रही अलगाव की राजनीति सही नहीं है. लेकिन भयभीत न हों और लड़ाई जारी रखें. ममता ने आश्वासन दिया कि न तो मैं, न मेरी पार्टी और न ही मेरी सरकार ऐसा कुछ भी करेगी जिससे आप दुखी हों.
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि हमें ऐसे लोग बहुत गालियां देते हैं. बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. मुझे कामयाबी और लड़ने की शक्ति आप लोगों ने दी है. ये इंसाफ की शक्ति है. अमन की शक्ति है. खुदा की शक्ति है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया देखती है कि बंगाल में जैसी एकजुटता है, वैसी पूरे हिंदुस्तान में कहीं नहीं है. इससे वो लोग जलते हैं. इसी वजह से मेरी बेइज्जती करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. उन्हें करने दो. हम उनसे डरते नहीं हैं. हम डरपोक नहीं हैं. हम लड़ते हैं और लड़ना जानते हैं.
अपने संबोधन से पहले ममता बनर्जी ने ट्वीट करके ईद की मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा है कि सभी के लिए ढेर सारी खुशियां, शांति, संपन्नता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. प्रार्थना करें कि हमारी एकता और सद्भाव का बंधन और मजबूत हों. अल्लाह सबको नेमत बख्शे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved